एक कहानी ऐसी भी के पहले ब्लॉग मे आपका स्वागत है|
आज हम बात करेंगे एक कॉलेज लव स्टोरी की जिसका टाइटल है बेइम्तिहा प्यार|
दोस्तो ये कहानी है किरन और प्रेम की दोनों एक एनजीनियरिंंग कॉलेज मे बीटेक कंप्यूटर साइंस मे एडमिशन लेते है, किरन जो कि एक महीने पहले से कॉलेज आ रही थी और उसकी दोस्ती सब से हो जाती है|
एक दिन प्रेम की कॉलेज मे एंट्री होती है और सारे स्टूडेंट्स उसको देखते है, अचानक किरन की नज़र प्रेम पर पढ़ती है और बो उसको पहली नज़र का पहला प्यार करने लगती है|
प्रेम जो चुप चाप अपनी टेबल पर बैठ जाता है बह किरन की तरफ नही देखता,अचानक प्रेम की नज़र किरन पर पढ़ती है|
ये देख कर किरन सहम जाती है,प्रेम रोज ये नोटिस करता है कि किरन उसको देख रही है और कही ना कही बह भी उसको प्यार कर ने लगता है|
कुछ समय बाद दोनो की दोस्ती हो जाती है,और बो दोनो अच्छे दोस्त बन जाते है|
किरन के लिये यह मानो सपने के जैसा हो,किरन कई बार प्रेम को कहने को सोचती है पर कह नही पाती धीरे धीरे पड़ाई पूरी होने को आती है और बह कह नही पाती|
एक दिन किरन हिम्मत करके प्रेम से आपने दिल की बात कह देती हैं|प्रेम उसको माना कर देता है और उससे नाराज़ हो जाता है किरन उसे सॉरी भी कहती है और बह नही मानता,प्रेम किरन से बात करना भी बंद कर देता है,किरन उदास रहने लगती है|
दोनों की एनजीनियरिंंग पूरी हो जाती है,और आखरी बार फिर किरन प्रेम को मानाने की कोशिश करती है,लेकिन फिर बह माना कर देता है,और बह कहता है कि उसे अपनी लाइफ मे कुछ करना है बह प्यार के चककर मे पड़ना नही चाहता उसे हाएर स्टडी के लिए अमेरिका जाना है|
किरन कहती है तुम कुछ करो मैं रोकुगी नही पर मेरा प्यार स्वीकार करलो मै तुम्हारे बिना रह नहीं सकती तुम कही भी जाओ मै तुम्हारा इनतेज़ार करूँगी ये कह कर किरन बहाँ से चली जाती है
प्रेम हायर स्टडी के लिए अमेरिका चला जाता है,और किरन अपने गाओ चली जाती है|
अमेरिका मे गोरे लोगो के बीच मे उसे किरन की याद आती है और बह रह रह कर उसको याद करता है, बह कहता ये मुझे क्या हो गया
आखिरकार बह स्वीकार कर लेता है कि उसे किरन से प्यार हो गया है|
और बह अमेरिका से चला आता है और अपने दोस्तो से सम्पर्क करके किरन का पता लगाता और उसे किरन का पता लग जाता है प्रेम उसके गाव जाता है और किरन से मिलकर अपनी गलती की माफी माँगता है और किरन उसको माफ कर देती है प्रेम किरन के माँ बाप से उसका हाथ मांगता है और बह उसको पसंद कर लेते है, और दोनों की शादी हो जाती है|
Kya baat H bhai
ReplyDeleteBahut pyari story
DeleteNice
ReplyDeleteJabab nhi londe moj hi moj
ReplyDelete